India News (इंडिया न्यूज),Indore Crime News: इंदौर के खजराना क्षेत्र में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के रिक्रूटमेंट मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और इंदौर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अयान, जुनैद और कासिम के रूप में हुई है।

जेहाद में शामिल होने की थी योजना

इंदौर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये युवक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए आईएसआई के संपर्क में थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये तीनों कश्मीर में कथित तौर पर जेहाद में शामिल होने की योजना बना रहे थे। सुरक्षा एजेंसियों को इनकी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली, जिसके बाद खजराना क्षेत्र में ऑपरेशन चलाकर इन्हें पकड़ा गया।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के वसंत कुंज में रोहिंग्या की बड़ी संख्या! BJP नेताओं ने जाहिर की चिंता

मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी

गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वे आईएसआई के रिक्रूटमेंट जाल में फंसे हुए थे। उनके संपर्क में और कितने लोग हैं, इसका पता लगाने के लिए जांच को और गहराई से आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले में अन्य संदिग्धों की भी तलाश कर रही हैं। इंदौर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूछताछ तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

MP ED Action: इंदौर में ED का बड़ा एक्शन, रुचि सोया के पूर्व मालिकों के ठिकानों पर मारा छापा