India News (इंडिया न्यूज), Indore Crime News: इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र के गाड़ी अड्डा में रविवार रात गैरेज संचालक की आपसी रंजिश के चलते चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड में तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जयपुर में हार्ट अटैक से एक दिन में दो युवकों की मौत, शहर में बढ़ रही चिंता

चाकू गोद कर की हत्या

दरअसल, इंदौर शहर में पिछले 24 घंटे में दो हत्या के मामले सामने आए हैं, वहीं पहली हत्या सदर बाजार थाना क्षेत्र में हुई थी तो दूसरी हत्या रविवार रात रावजी बाजार क्षेत्र के गाड़ी अड्डा में हुई, जिसमें राज कुशवाह नामक युवक की हत्या तीन बदमाशों ने चाकू गोद कर दी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर इनका विवाद चल रहा था, जिसके बाद बदमाशों ने उसे देर रात बुलाया और उसे घेर कर मारपीट की और चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया।

गंगाजल को ‘मौत का खेल’ बना कितनो को किया रास्ते से साफ़, TV सीरियल देख तांत्रिक की हैवानियत सुन कांप उठेगी रूह, कैसे खुली पोल?

मृतक के नहीं थे माता-पिता

मृतक भाई ने बताया कि राज के माता-पिता नहीं थे। पुरानी रंजिश के चलते प्रतीक, शुभम, रोहन और योगी उर्फ कालू ने उसे मारा है। कुछ दिन पूर्व मामूली बात पर बदमाशों से मृतक का विवाद हुआ था। तब से ही यह रंजिश चली आ रही थी, वहीं देर रात बदमाशों ने उसे गाड़ी अड्डा पर रोक कर उसके साथ मारपीट की और चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।

Vehicle Speed Limit: ओवर स्पीडिंग अब पड़ेगी भारी! परिवहन विभाग अब रद्द करेगी सीधा ड्राइविंग लाइसेंस

गुस्से में आए लोग

पुलिस के मुताबिक, अभी तक तीन आरोपियों के नाम सामने आए है जिसमें से रोहन नामक के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य आरोपी अभी फरार है। उनकी तलाश की जा रही है। परिजन का कहना है कि चार लोगों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतारा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। अन्य आरोपियों का भी नाम सामने आता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। वारदात के बाद से इलाके में रहने वाले लोगों में काफी गुस्सा है। सोमवार सुबह परिजन के साथ लोगों ने चक्का जाम किया और आरोपियों को फांसी देने के साथ मकान तोड़ने की मांग की।