India News MP (इंडिया न्यूज़) Indore News:इंदौर के एक निजी स्कूल में बम की धमकी से हड़कंप मच गया। एक अज्ञात व्यक्ति ने एक छात्र के पिता को फोन कर स्कूल में बम रखे होने की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल को खाली करा दिया और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया।

कुछ देर में इसे उड़ा दिया जाएगा

फिलहाल तलाशी के बाद कोई बम नहीं मिला। डीसीपी विनोद मीना के मुताबिक अंकित सोनी नाम के एक पिता को फोन आया। फोन पर मौजूद शख्स ने बताया कि जिस स्कूल में आपका बेटा पढ़ता है, वहां बम रखा है। कुछ देर में इसे उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी।

 छात्रों और उनके अभिभावकों को दिलाया भरोसा

दरअसल सोनी का बेटा पल्हर नगर स्थित गुरुकुल में पढ़ता है। अंकित सोनी की शिकायत पर थोड़ी देर में पुलिस की गाड़ी पहुंची और जांच की। फिलहाल इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने छात्रों और उनके अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि स्कूल सुरक्षित है और ऐसी किसी अफवाह पर विश्वास न करें।

Begusarai Accident : बिहार के बेगूसराय में दर्दनाक हादसा! अस्थि विसर्जन करने घाट पर जा रहे 2 युवक की मौत

Bihar Politics: बिहार में कांग्रेस ने नेताओं पर की बड़ी कार्यवाही, एक को दिखाया बाहर का रास्ता तो दूसरे को जारी किया नोटिस