India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्य प्रदेश में इंदौर के खजराना बायपास इलाके में पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल (PRTS) के इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी की हत्या का मामला सामने आया है। उनका शव 24 जनवरी को खजराना क्षेत्र में खून से लथपथ अवस्था में बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, उनकी पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई और शव को बायपास पर गार्डन के पास फेंक दिया गया।

शव की हुई पहचान

पुलिस ने तीन दिनों तक शव की पहचान के प्रयास किए। 25 जनवरी को पुष्टि हुई कि यह शव इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी का है। परिजनों ने विजय नगर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें शव के बारे में जानकारी दी।

करंट की तरह नसों में दौड़ने लगा है कोलेस्ट्रॉल, कर लें ये 6 उपाय, खुल जाएंगी बंद नसें!

कैसे हुई पहचान?

पुलिस को शव के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला था। जांच के दौरान यह पता चला कि इंस्पेक्टर चतुर्वेदी 22 जनवरी को ड्यूटी पर आए थे, लेकिन इसके बाद से लापता थे। उनके परिजनों ने बताया कि वे घर से लगभग 50 हजार रुपये लेकर निकले थे। इंस्पेक्टर चतुर्वेदी की पत्नी मत्स्य पालन विभाग में सेकंड ग्रेड ऑफिसर हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक यूपीएससी की तैयारी कर रहा है और दूसरा होटल का संचालन करता है। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है। हत्या की ठोस वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

जांच में जुटी पुलिस

खजराना पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की है। एक फुटेज में सुबह करीब 4 बजे एक ऑटो रिक्शा घटनास्थल से गुजरता दिखाई दिया। पुलिस इसी सुराग की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

आगे की कार्रवाई

पीआरटीएस अधिकारियों ने बताया कि इंस्पेक्टर चतुर्वेदी अत्यधिक शराब पीने के आदी थे और कई बार ड्यूटी से गैरहाजिर रहे थे। उनकी हत्या के पीछे किसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

बागपत में बड़ा हादसा! 80 से ज्यादा श्रद्धालु घायल, मची भगदड़