India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की अपोलो टावर में पिछले दिनो एक नकाबपोश युवक ने एक कार में तोड़फोड़ कर फरार हो गया था, जिसका सीसीटीवी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता का अपमान गाड़ी मालिक द्वारा किया गया था। इस लिए गाड़ी में तोड़फोड़ कर अपमान का बदला लिया है।

ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही क्यों गिरेगी बांग्लादेश की सरकार? भारत को बदनाम करने की साजिश

पिता के अपमान का बदला

दरअसल, पिछले दिनो इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें एक नकाबपोश युवक एक कार में तोड़फोड़ करता हुआ नजर आ रहा था, तो वहीं पुलिस पचास से अधिक कैमरे खंगालने के बाद आरोपी दिवांश राठौर की पहचान की और पकड़ा गया। वहीं दिवांश ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि मेरे पिता गाड़ी मालिक के यह काम करते थे और मालिक ने मेरे पिता का अपमान किया था, जिससे आहत होकर गाड़ी में तोड़फोड़ कर मैंने अपमान का बदला लिया है।