India News MP (इंडिया न्यूज़), Indore News: MP के कई जिलों में पटाखा दुकान संचालित करने के लिए माफियाओं द्वारा अस्थाई रूप से लाइसेंस किराए पर दे दिया जाता है। ऐसे में इस तरह की शिकायत मिलने के बाद अब जिला प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। इंदौर में यह देखने को भी मिल रहा है। बता दें कि इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा दुकानों पर लाइसेंस की जांच हो रही है।

लाइसेंस की जरुरत होती है

आपको बता दें कि पटाखा दुकान संचालित करने के लिए अस्थाई रूप से लाइसेंस की जरुरत होती है। यह लाइसेंस जिला प्रशासन द्वारा दस्तावेज कार्रवाई पूरा होने पर उपलब्ध कराया जाता है। कई लोग प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाते हैं, इसलिए वो दूसरों से लाइसेंस किराए पर ले लेते हैं। इसके लिए 10 से 15 हजार रुपये की वसूली होती है।

माफिया काफी सक्रिय हो जाते हैं

आपको बता दें कि लाइसेंस का स्थानांतरण नहीं हो सकता है। इसके अलावा यदि बिना लाइसेंस के दुकान संचालित की जाए तो जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इन दिनों माफिया काफी सक्रिय हो जाते हैं। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि पटाखा बाजार में किराए के लाइसेंस पर व्यापार करने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद दल गठित करते हुए जांच हो रही है। दुकान पर मौजूद लोगों के नाम पते लिखे जा रहे हैं। इसके अलावा लाइसेंस से उनका मिलान भी किया जा रहा है। यदि लाइसेंस किराए पर देकर व्यापार करवाया जा रहा है, तो यह बहुत गलत है। ऐसे लोगों के लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे।

Pappu Yadav : पप्पू यादव ने अमित शाह को लिखा लेटर, मांगी Z+ सिक्योरिटी; लॉरेंस गैंग से मिली है धमकी