India News (इंडिया न्यूज),Indore News: पूरी दुनिया अब डिजिटलाइजेशन पर निर्भर हो चुकी है। आपको बता दें किअब हर चीज़ मोबाइल से ऑपरेट की जाती है इसके कई फ़ायदे भी है तो नुक़सान भी लगातार सामने आ रहे है। इसका सबसे बड़ा नुक़सान है साइबर फ्रॉड जो बदमाश 1 अकाउंट से पैसा लेकर दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं और जब वह उसी अकाउंट्स से किसी व्यापारी के यहां खरीदारी करते हैं और जांच में वह अकाउंट पाया जाता है तो व्यापारी का अकाउंट सीज कर लिया जाता है।

जाँच जारी

देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, इसी के तहत साइबर क्राइम टीम भी लगातार काम कर रही है ,कई लोगों को गिरफ़्तार किया है कई लोगों के ख़िलाफ़ अभी भी लगातार जाँच पड़ताल जारी है। इसमें सबसे बड़ी समस्या व्यापारियों के लिए सामने आई है जिससे कि अगर कोई ग्राहक उनकी दुकान पर आता है और वह UPI से पेमेंट करता है और पुलिस जांच में वह गुनहगार निकलता है तो पुलिस व्यापारियों का अकाउंट भी सीज कर देती है।

क्रेडिट कार्ड में ट्रांजेक्शन करेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके बाद अकाउंट उसको खुलवाने में कई महीनों लग जाते हैं और तब तक व्यापारी का पैसा उसी अकाउंट में रखा रह जाता है न वो उसका उपयोग कर पाते है न ही पेमेंट निकाल सकता है जिससे की कई व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा ही मामला राजवाड़ा क्षेत्र के आस पास सामने आया है जिसमें वहां के एसोसिएशन ने निर्णय किया है कि अब वह UPI पेमेंट नहीं लेंगे वह कैश और क्रेडिट कार्ड में ट्रांजेक्शन करेंगे।

जीवित नास्त्रेदमस की भयानक भविष्यवाणियां! 2025 में AI करेगा शासन! ऐसी हो जाएगी मानवजाति