India News (इंडिया न्यूज),Indore Road Accident: मध्य प्रदेश के आष्टा के पास इंदौर-भोपाल रोड पर शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम कोठरी के निकट तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार अजय वर्मा (22) और विनय वर्मा (24) को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर खून फैल गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

डिवाइडर के पास हुआ हादसा

यह हादसा कोठरी के पुल के पास हुआ, जहां तकनीकी खामियों के चलते हादसे पहले भी हो चुके हैं। दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्राले के नीचे कुचले जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Delhi Factory Raid: नकली सिरप बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़! मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

पुलिस ने ट्राला जब्त कर शव भेजे पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना पर अमलाहा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हमला चौकी प्रभारी अजय जोझा ने बताया कि हादसे के बाद ट्राले को डोडी चौकी पर खड़ा कराया गया है। सड़क पर फैले खून को फायर ब्रिगेड की मदद से साफ किया गया।

हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी

इंदौर-भोपाल हाईवे पर अंधी रफ्तार और ब्रिज की तकनीकी समस्याओं के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रबंधन को इन खामियों को जल्द से जल्द सुधारना चाहिए ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

MP Katni Accident: भीषण हादसा, मध्यप्रदेश के कटनी में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, दोनों चालकों की मौत