India News (इंडिया न्यूज़),Indore Suicide Case: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक खबर सामने आई है। जिसमें बीवी से परेशान होकर युवक ने अपनी जान ले ली। उसकी बीवी ने उस के ऊपर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया हुआ था जिस से युवक बहुत परेशान था।

युवक की आत्महत्या का मामला

मध्यप्रदेश के इंदौर से  एक फोटोग्राफर कि आत्महत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे मुखिया आरोपी युवक की बीवी है और उनके रिश्तेदारो को भी गिरफ्तार किया गया है। उन लोगों पर युवक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। जानकारी के मुताबिक 28 वर्ष के नितिन पाडियार ने 20 जनवरी को अपनी जान ले ली थी। पुलिस अधिकारियों को इस मामला की जाँच करते समय एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने सरकार से अपील की दहेज के नियमों मे बदलाव करने की मांग की है।

  • युवक की बीवी और सास गिरफ्तार
  • युवक की दोनों सालियों को पुलिस ने दबोचा
  • युवक को आत्महत्या के उकसाना का गंभीर आरोप

पैर में फ्रैक्चर, होंठ पर बड़ा सा कट, Salman की मुंहबोली बहन का भयंकर एक्सीडेंट, शेयर की दर्दनाक फोटो

पुलिस की अब तक की जांच

पुलिस ने बताया कि जब वो नितिन पाडियार के घर पहुंचकर जाँच कि तब उन्हें वहां से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने लिखा था कि दहेज के नियमों में बदलाव किया जाए क्योंकि महिलाएं इस नियम का गलत उपयोग करके पुरषों को फंसा रही हैं। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि युवक की बीवी और सास और दोनों सालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने बताया कि नितिन की बीवी का परिवार राजस्थान का रहना वाला है और उन्होनें नितिन के खिलाफ दहेज लेना की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की थी । नितिन पर केस खत्म करने के लिए उसकी बीवी का परिवार नितिन से पैसे मांग रहे थे और उस पर दबाव दाल रहे थे।

शादी न करने की अपील

नितिन पाडियार ने अपने सुसाइड नोट में यह लिखा था कि सरकार से अपील की दहेज के नियमों में बदलाव करने की मांग की है क्योंकि महिलाएं इस नियम का गलत उपयोग करके पुरषों को फंसा रही है और उसने आगे यह भी लिखा जिंदगी में कभी शादी मत करना। अगर शादी करे तो भी एक समझौता कर लें।

AAP प्रत्याशी मुकेश अहलावत के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका, नामांकन रद्द करने की मांग