India News MP  (इंडिया न्यूज़),Indore Weather: बरसात का मौसम इस बार मध्य प्रदेश के इंदौर का कोटा पुरा नहीं हो पाया है और अब मानसून भी विदाई की तरफ जा रहा है। आपको बता दें कि अब तक इंदौर में 31 इंच बरसात ही हो पाई है, जबकि औसत 40 इंच बरसात इंदौर में होती है। सितंबर में बंगाल की खाड़ी से 4 चक्रवात सक्रिय हुए, लेकिन राजस्थान में अधिक बरसात हुई और MP में आकर सिस्टम कमजोर पड़ गए। बता दें कि पिछले साल मानसून में सबसे अधिक बारिश सितंबर के महीन में इंदौर में हुई थी।

31 इंच बरसात हुई दर्ज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 सितंबर को इंदौर में बरसात ने 61 साल का पुराना रिकार्ड तोड़ा था। 24 घंटे में 10 इंच बरसात हुई थी। उससे पहले साल 1962 में 6 इंच बरसात 1 दिन में हुई थी। इस बार इंदौर में 20 सितंबर तक सवा इंच बरसात हुई है। शुक्रवार को आसपास में बादल भी छाए है, बूंदाबांदी भी हो रही है, लेकिन शहर में झमाझम बरसात का दौर नहीं चला। आपको बता दें कि सितंबर महीने में सूखा रहने के कारण इंदौर में इस सीजन में अब तक 31 इंच बरसात ही दर्ज हो पाई है।

6 टंकियों में प्रतिदिन 30 एमएलडी पानी भरा जाता है

आपको बता दें कि इंदौर में बरसात का कोटा अभी पूरा नहीं हो पाने की वजह से इंदौर के सभी तालाब भी नहीं भर पाए है। बता दें कि शहर के बड़े हिस्से की प्यास बुझाने वाला यशवंत सागर तालाब भर गया और इस सीजन में उसके 2 गेट इस बार खोले गए, लेकिन इस तालाब का के चमेंट एरिया भी मानपुर और देपालपुर की तरफ है। वहां अच्छी बरसात हुई।इस तालाब से शहर की 6 टंकियों में प्रतिदिन 30 MLD पानी भरा जाता है,लेकिन सिरपुर, बिलावली, लिंबोदी जैसे तालाब अभी पूरे नहीं भरे।

MP News: CM मोहन यादव आज कोलकाता में उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा, 8 देशों के कांसुलेट भी होंगे शामिल