India News (इंडिया न्यूज),BHOPAL GLOBAL INVESTORS SUMMIT: MP में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट चल रही है। राजधानी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में देश-विदेश से आए उद्योगपति टूरिज्म क्षेत्र में अच्छा निवेश करने जा रहे हैं। बता दें कि इसके प्रस्ताव MP सरकार को मिले हैं। ऐसे में MP  पर्यटन विभाग ने करीब 1 हजार हेक्टेयर जमीन निवेशकों के लिए चिह्नित की है। यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही रिसार्ट और गोल्फ कोर्स का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही पयर्टन स्थलों पर क्रूज का संचालन भी निजी हाथों में देने की तैयारी है। बता दें कि MP के जंगलों की प्राकृतिक खूबसूरती देखकर बड़े निवशेक भी प्रभावित हैं। ये उद्योगपति जंगलों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रोजेक्ट लांच करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

निवेश को लेकर विचार रखेंगे

आपको बता दें कि जीआईएस 2025 के दूसरे दिन प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने के लिए ‘फ्यूचर रेडी एमपी’ में पर्यटन और संस्कृति के योगदान पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। इसमें केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत, केंद्रीय सचिव पर्यटन मंत्रालय वी विद्यावति, प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति मध्यप्रदेश शिव शेखर शुक्ला, इतिहासकार केके मोहम्मद, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स के प्रेसीडेंट अजीत बजाज, एक्टर पंकज त्रिपाठी, इंडियन होटल्स कंपनी के रोहित खोसला, मेक माय ट्रिप के समीर बजाज, जेहनुमा होटल के डायरेक्टर अलि राशिद सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे और निवेश को लेकर विचार रखेंगे।