India News (इंडिया न्यूज़), Russian Lady in Hotel: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र स्थित होटल साक्षी इन में विदेशी (रशियन) युवती को डांस पार्टी में बुलाने और होटल में रुकने की जानकारी पुलिस को न देने के मामले में होटल मैनेजर और एक कर्मचारी पर पुलिस ने विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। नियमों के अनुसार, किसी भी विदेशी मेहमान के होटल में ठहरने पर होटल प्रबंधन को पुलिस को फॉर्म-C के माध्यम से जानकारी देना अनिवार्य है। लेकिन होटल मैनेजर योगेश गुप्ता और कर्मचारी कुणाल ने इस नियम का पालन नहीं किया। जब पुलिस को इस मामले की सूचना मिली और यह मामला SP धर्मवीर यादव तक पहुंचा, तो उन्होंने सिरोल पुलिस को जांच कर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए।
भारत के पड़ोसी देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आंकड़े जान उड़ जाएंगे होश
पहले भी ग्वालियर आई है यह रशियन
इससे पहले भी यह रशियन युवती दिल्ली के एक एजेंट के माध्यम से ग्वालियर के एक अन्य होटल में आयोजित डांस पार्टी में आई थी। उस समय होटल संचालक ने युवती का पासपोर्ट अपने पास रख लिया था। पासपोर्ट वापस न मिलने पर युवती ने पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस ने पासपोर्ट दिलवा दिया था। हालांकि, तब युवती ने होटल संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, इसलिए पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया था।
पुलिस अन्य पहलुओं से भी कर रही है जांच
सिरोल थाना प्रभारी ने बताया कि होटल मैनेजर और कर्मचारी के खिलाफ विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की भी संलिप्तता है। एसपी धर्मवीर यादव ने कहा, “विदेशी मेहमानों के होटल में रुकने पर पुलिस को सूचना देना अनिवार्य है। इस मामले में नियमों का उल्लंघन हुआ है, इसलिए संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”