India News (इंडिया न्यूज), IPS Sonali Mishra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करने आ रहे हैं। वो देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी ने संभाल ली है और शहर में तीन हजार पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे, इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं।

साथ ही मध्य प्रदेश कैडर की 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा को पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। सोनाली भोपाल में पीएम की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगी। प्रधानमंत्री 31 मई को सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

एडीजी सोनाली मिश्रा पर सुरक्षा संचालन की जिम्मेदारी

इस आयोजन की एक खास बात यह है कि सुरक्षा प्रबंधन में महिला पुलिस अधिकारियों को विशेष भूमिका दी गई है। एडीजी सोनाली मिश्रा को सुरक्षा संचालन की जिम्मेदारी दी गई है, जिनके नेतृत्व में छह से अधिक महिला आईपीएस अधिकारी तैनात रहेंगी। पहली बार पीएम के कार्यक्रम में 50 फीसदी से अधिक महिला अधिकारी तैनात होंगी। कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, कारगेट से लेकर हर सेक्शन की जिम्मेदारी महिला अधिकारी संभालेंगी।

कौन हैं वरिष्ठ IPS सोनाली मिश्रा

आपको बता दें कि भोपाल में जन्मी सोनाली मिश्रा 1993 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वे रायसेन में एसपी, जबलपुर में डीआईजी और पुलिस मुख्यालय में आईजी इंटेलिजेंस के पद पर रह चुकी हैं। इसके बाद वे प्रतिनियुक्ति पर बीएसएफ में सेवाएं दे चुकी हैं। मध्य प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी सोनाली मिश्रा सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर का नेतृत्व कर चुकी हैं।

यह जिम्मेदारी संभालने वाली वे देश की पहली महिला आईजी बनीं। पाकिस्तान से लगी 553 किलोमीटर लंबी अटारी सीमा की सुरक्षा उनकी निगरानी में थी। कश्मीर घाटी में आईजी रहीं सोनाली मिश्रा अब तक दिल्ली स्थित बीएसएफ मुख्यालय में खुफिया शाखा का नेतृत्व कर रही थीं।

पीएम मोदी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भोपाल पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, पब, ढाबे, बाहर से आने वाले मेहमानों, होटलों में ठहरने वाले लोगों और सड़क पर चलने वाले वाहनों की सघन जांच कर रही है। बाहर बाउंड ओवर पर घूम रहे अपराधियों, वारंटियों की धरपकड़ की जा रही है। शांति भंग करने के मामले में आधा दर्जन ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पुराने अपराधी हैं। प्रधानमंत्री के भोपाल से लौटने तक भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जंबूरी मैदान में तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

पकड़ा एक और गया ISI जासूस! पाकिस्तान से ले रहा था भारत को बर्बाद करने की ट्रेनिंग, लेकिन भारी पड़ गई ज्यादा होशियारी

Ankita Bhandari murder case: बॉस बना हैवान…सालों तक न्याय के लिए तड़पी 19 साल की लड़की की आत्मा, अंकिता भंडारी की कहानी कंपा देगी