India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal News: भोपाल सहित आसपास के जिलों से फ्लाइट से गोवा जाने वाले यात्रियों को अब इंदौर एयरपोर्ट जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें यह सुविधा भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट से ही मिलने जा रही है। बता दें कि आज 1 दिसंबर से भोपाल से गोवा फ्लाइट का शुभारंभ होने जा रहा है। साथ ही दिसंबर महीने में 4 अन्य उड़ानों की भी सुविधा मिलने जा रही है।

जल्द शुरू होगी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजाभोज एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस कंपनी 1 दिसंबर से गोवा के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू हो रहा है और एअर इंडिया एक्सप्रेस 15 दिसंबर से बेंगलुरू, मुंबई, हैदराबाद के लिए 4 नई उड़ाने शुरू करने जा रही है। आज 1 दिसंबर से गोवा उड़ान के लिए कंपनी ने पहले ही बुकिंग शुरू कर दी थी। लेकिन एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों की बुकिंग शुरू नहीं हो पाई। कंपनी का बड़ा दावा है कि इन उड़ानों की बुकिंग भी जल्द शुरू होगी।

17 उड़ानें हैं

आपको बता दें कि एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एअर इंडिया एक्सप्रेस 15 जनवरी से 1 ओर नई उड़ान दिल्ली के लिए शुरू करने जा रहा है। इसके बाद राजाभोज एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या 22 हो जाएगी, इस तरह यहां से डेली 44 फ्लाइट्स का आवागमन होने लगेगा। बता दें कि वर्तमान में यहां से 17 उड़ानें हैं।

5.10 बजे उतरेगी

आपको बता दें कि 1 दिसंबर से शुरू हो रही भोपाल-गोवा उड़ान का शेड्यूल इस प्रकार है। फ्लाइट संख्या 6ई-366 गोवा से दोपहर 1 बजे उड़ान भरेगी जो 2.50 बजे भोपाल आएगी, बता दें कि फेयर 5,335 रहेगा। इसी तरह फ्लाइट संख्या 6ई-367 का भोपाल से डिपार्चर समय दोपहर 3.20 बजे, जो गोवा शाम 5.10 बजे उतरेगी, फेयर 5,588 रुपए होगा।

हिमाचल में पर्यटन को मिलेगी नई दिशा, CM सुक्खू इस दिन करेंगे 750 मीटर लंबे रोपवे का उद्घाटन