India News (इंडिया न्यूज), Jabalpur News: मध्य प्रदेश में अब तीसरा बच्चा पैदा करने पर 51 हजार रुपये देने का फैसला सामने आया है। वैसे तो यह फैसला चौंकाने वाला है, लेकिन माहेश्वरी समाज की कम होती जनसंख्या को देखते हुए समाज के लोगों ने यह फैसला लिया है। यह फैसला सिर्फ माहेश्वरी समाज के लोगों पर ही लागू किया जाएगा। दरअसल, माहेश्वरी समाज ने अपनी घटती जनसंख्या को देखते हुए यह अनौखा फैसला लिया है।
तीसरा बच्चा पैदा करने पर मिलेगा इनाम
इस फैसले के तहत समाज के लोगों को तीसरा बच्चा पैदा करने पर 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 21 साल की उम्र में शादी करने और 1 साल के अंतराल पर बच्चा पैदा करने पर 21 हजार रुपये की नकद राशि दी जाएगी। खबरों की माने तो माहेश्वरी समाज की जनसंख्या लगातार कम हो रही है। माहेश्वरी सभा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस फैसले के पीछे का उद्देश्य समाज की जनसंख्या बढ़ाना है।
खराब कोलेस्ट्रॉल तिल-तिल कर तोड़ देता है शरीर, जकड़ लेता है पूरा अंग जाने क्या होता है असर?
शिक्षा के लिए भी मिलेगी आर्थिक सहायता
उन्होंने आगे बताया कि तीसरा बच्चा होने पर 51 हजार रुपये के अलावा शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। समाज की ओर से एक निश्चित राशि बैंक में जमा कराई जाएगी। उद्योग और सेवा के क्षेत्रों में यह समाज हमेशा से सबसे आगे रहा है।
व्यापार में आती है दिक्कत
उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज हमेशा से उद्योग और सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समाज की संख्या कम होने से व्यापार भी कम होगा। उन्होंने कहा कि तीसरी संतान पैदा करने वाले माता-पिता को भी समाज द्वारा सम्मानित किया जाता है। जबलपुर में करीब 150 परिवार रहते हैं और अकेले मध्य प्रदेश में 4500 परिवार रहते हैं, जिसके चलते समाज ने यह निर्णय लिया।