India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार हमला बोलते हुए इसे “आप-दा की विदाई” करार दिया। चुनाव आयोग के नतीजों के मुताबिक, भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज कर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, जबकि AAP 22 सीटों* पर सिमट गई जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। सिंधिया ने X पर लिखा, “दिल्ली में आप-दा की विदाई!” उनकी इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
शिवपुरी में जनसुनवाई, 1300 शिकायतें दर्ज
इधर, चुनावी नतीजों के दिन सिंधिया ने शिवपुरी में जनसुनवाई का आयोजन किया। मानस भवन में हुए इस कार्यक्रम में 1300 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं। केंद्रीय मंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि हर शिकायत की निगरानी उनकी सीधी देखरेख में होगी। सिंधिया ने कहा, “यह कोई सामान्य जनसुनवाई नहीं है। हम हर आवेदन पर नजर रखेंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे।” उन्होंने यह भी बताया कि चंदेरी में 357 कार्यों को मंजूरी दी जा चुकी है, जबकि 136 आवेदन नियमों के तहत स्वीकार नहीं किए जा सकते।
दिल्ली में नहीं चला चिराग पासवान का जादू, यहां जानें दीपक तंवर को मिले कितने वोट?
BJP की ऐतिहासिक जीत और AAP की शिकस्त
दिल्ली चुनाव में भाजपा की शानदार वापसी ने यह साबित कर दिया कि AAP का प्रभाव कम हो रहा है। भाजपा के आक्रामक प्रचार अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के मतदाताओं ने “परिवर्तन” का संदेश दिया। अब देखना होगा कि सिंधिया की “आप-दा की विदाई” टिप्पणी पर AAP का क्या जवाब आता है और भाजपा इस जीत के बाद दिल्ली में क्या नई रणनीति अपनाती है।