India News (इंडिया न्यूज),MP News: राजगढ़ जिले के पचोर के मेला ग्राउंड क्षेत्र में शनिवार सुबह1 दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सुबह 9 बजे राहगीरों ने कचरे के ढेर से नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनी। बच्ची गंभीर रूप से घायल अवस्था में थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और बच्ची को पचोर सिविल अस्पताल में एडमिट कराया।
गहन देखभाल की जरूरत है
आपको बता दें कि बच्ची का उपचार कर रहे डॉक्टर पीएस परमार के मुताबित, नवजात के गले पर चाकू से काटने के गहरे निशान थे, जिनसे खून बह रहा था। साथ ही, ठंड के कारण उसकी स्थिति और भी नाजुक हो गई थी। समय पर चिकित्सा मिलने से बच्ची की जान बच गई। डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची अब खतरे से बाहर है लेकिन उसे गहन देखभाल की जरूरत है।
एडमिट करने भेजा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉ. इंसाफ अंसारी ने कहा की बच्ची 1 से 2 दिन पहले ही जन्मी में है, उसके गले पर गहरा निशान था, काफी मेहनत के बाद बच्ची अब स्टेबल है, पुलिस कर्मी और अस्पताल स्टॉफ के साथ उसे राजगढ़ NICU में एडमिट करने भेजा है।