India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर से धर्मांतरण का एक ऐसा मामला सामने निकलकर आया था , जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था। राजस्थान के रहने वाले 1 व्यक्ति की पत्नी और बच्चे का अपहरण कर इलियास नाम का आरोप इन दोनों को इंदौर ले आया, जहां आरोपी ने बच्चे का खतना करवा कर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया था। वहीं न्यायालय ने इस मामले में आरोपी को सख्त सजा सुनाई है।

धर्म परिवर्तन करवाया था

आपको बता दें कि इंदौर कोर्ट ने इस मामले में मां समेत 3 आरोपियों को 10 साल की सजा और 5 हजार का जुर्माना लगाया है। मामला जुलाई 2023 का है, जहां मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे का धर्म परिवर्तन करवाया था।

गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया

बता दें कि आरोपी इलियास बार-बार बच्चे के पिता को वीडियो कॉल कर परेशान करता था, और बच्चे को छोड़ने के बदले में पैसों की डिमांड करता था। वहीं अब पीड़ित पिता ने राजस्थान से इंदौर पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है, जहां पुलिस ने आरोपी इलियास को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।

धर्मांतरण करवा दिया

जानकारी के लिए बता दें कि पीड़ित ने बताया था कि, सालों पहले उनकी शादी शाजापुर की रहने वाली लड़की से हुई थी, जहां शादी के लगभग 1  साल बाद बेटे ने जन्म लिया था, तभी कुछ दिनों बाद पत्नी को मायके की शादी में शामिल होने के लिए पिता के साथ शाजापुर भेजा था, शादी के बाद शाजापुर से उज्जैन साथ लेकर आया और उज्जैन से दोनों राजस्थान के लिए रवाना हुए, तभी रतलाम के पास से कुछ लोगों ने पत्नी और बच्चे का अपहरण कर लिया। वहीं पुलिस को शिकायत दर्ज कराने के बाद पता चला की पत्नी अपनी इच्छा से बच्चे को लेकर इलियास के साथ चली गई है, जिसके बाद दोनों इंदौर में रहने लगे और इलियास ने पत्नी और बच्चे दोनों का धर्मांतरण करवा दिया।