India News (इंडिया न्यूज), Khandwa Crime News: खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौवंश से भरे एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। उसे खालवा पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके बाद धीरे–धीरे बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने में जमा हुए और कार्रवाई को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस की समझाने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए और पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिल ने दिया धोखा, वॉक कर पार्क में बैठा और मर गया, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
क्षेत्र में लगातार हो रही गौवंश तस्करी
बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद जायसवाल ने बताया कि हमारे कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से गोवंश परिवहन करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप वाहन का पीछा कर उसे पकड़ा है, जिसमें से गौवंश बरामद हुआ है। गाड़ी को लेकर कार्यकर्ता खालवा थाने पहुंचे और पुलिस के हवाले किया। हम पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, क्योंकि क्षेत्र में लगातार गोवंश तस्करी हो रही है। यहां से महाराष्ट्र की ओर गौवंश ले जाया जा रहा है।
CM विष्णु देव ने करोड़ों की विकास कार्यों का किया लोकार्पण, नक्सली मुद्दे पर की चर्चा
पुलिस कर रही है जांच
खंडवा SP मनोज कुमार राय ने जानकारी देते बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक गाड़ी को रोका गया था जिसमें दो बैल होने की जानकारी प्राप्त हुई। शुरुआती जांच में सागर से लाने की जानकारी मिली है, लेकिन जो खरीदार था उसके बारे में सही जानकारी नहीं मिलने से पुलिस ने मौके से गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गौवंश अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।