India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। यह नोटिस परिवहन विभाग में घोटाले के आरोपों को लेकर भेजा गया है, जिसमें उमंग सिंघार ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए थे।

क्या हैं आरोप?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार से अर्जित पैसों से 1500 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी गई है। उन्होंने इस मामले को सौरभ शर्मा प्रकरण से भी जोड़ा और दावा किया कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इसमें सीधा लाभ उठाया है। इन आरोपों के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने इन आरोपों को झूठा और आधारहीन बताते हुए कहा कि इससे उनकी छवि धूमिल हुई है। इसी कारण उन्होंने उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।

Kumar Vishwas Daughter Agrata Sharma: कौन हैं मशहूर कवि कुमार विश्वास के करोड़पति दामाद? जानिए कहां से मोटी कमाई करते हैं पवित्र खंडेलवाल
15 दिन में देना होगा जवाब

मानहानि के इस नोटिस में उमंग सिंघार को 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है। अगर वे तय समय में जवाब नहीं देते हैं, तो मंत्री कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।

 

राजनीति में बढ़ी हलचल

 

इस मामले के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस ने उमंग सिंघार के आरोपों को सही ठहराते हुए जांच की मांग की है, वहीं बीजेपी इसे बेबुनियाद बता रही है।अब देखना होगा कि उमंग सिंघार इस नोटिस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या यह मामला कोर्ट तक पहुंचता है या नहीं। फिलहाल, प्रदेश की राजनीति में यह मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है।

रतलाम के GD हॉस्पिटल में मरीज से धोखाधड़ी, घटना का ववीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, कलेक्टर का जबरदस्त एक्शन