India News (इंडिया न्यूज),Bhopal News: भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की विधायकी खतरे में आ गई है। आपको बता दें कि आरिफ मसूद और उनकी पत्नी के नाम कर्ज की जानकारी छुपाकर चुनाव लड़ने का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल, आरिफ मसूद पर निर्वाचन आयोग में पेश किए गए दस्तावेज में अपने और पत्नी के नाम से कर्ज की जानकारी छुपाने का आरोप है।

सख्त रुख अपनाया

आरिफ मसूद और उनकी पत्नी के कर्ज की जानकारी न बताकर चुनाव लड़ने के मामले में जिन दस्तावेजों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने उन दस्तावेजों को सही माना है। कोर्ट ने इस सुनवाई को टालने पर कठोर रुख अपनाया है।

मामले को हाइकोर्ट भेजा था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल के ध्रुव नारायण सिंह ने जनवरी 2024 में विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ लगाई थी इलेक्शन पिटिशन दायर की थी। याचिका के खिलाफ आरिफ ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी। बता दें कि निर्वाचन आयोग को पेश किए गए कर्ज के दस्तावेजों को जाली बोला था। जिसके ही बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले को हाइकोर्ट भेज दिया था।

अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के दूतावास में कैसे मची तबाही? मंजर देख कांप गए लोग, वायरल हो रहा है वीडियो