India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh : सिंगरौली जिले में सोमवार की शाम 1 घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाकर रख दिया। जहां वन परिक्षेत्र सरई क्षेत्र के बेलगांव की निवासी मासूम मां के साथ लकड़ी बिनने गई थी। तभी शाम के वक्त जंगल के अंधेरे में अचानक से तेंदुए ने 9 साल के मासूम पर हमला कर दिया। इस घटना में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल भी बना दिया है।
बच्ची की मौत हो गई
सिंगरौली जिले के वनमण्डल सिंगरौली के वन परिक्षेत्र पश्चिम सरई के बेलगांव गांव निवासी महिला आरती अपनी 9 साल की बेटी के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई थी। वह बेटी से कुछ दूरी पर लकड़ी बिन रही थी। इस दौरान बच्ची को अकेला देख तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। हालांकि बच्ची की आवाज सुनने के बाद उसकी मां आरती वहां पहुंच कर चिल्लाई, तो तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। उधर आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए, लेकिन घायल हालत में अस्पताल ले जाते समय रस्ते में ही बच्ची की मृत्यु हो गई।