India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के धार्मिक नगरों में जल्द ही शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लग सकता है। सूबे की सरकार इसको लेकर योजना बना रही है। CM मोहन यादव ने इसको लेकर आबकारी विभाग के अधिकारियों को प्रस्तावित नीति में प्रावधान करने को बोला है। सोमवार को CM ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि राज्य सरकार धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने के लिए अपनी नीति में सुधार करने पर विचार कर रही है।
शराबबंदी लागू होगी
सरकार के इस निर्णय पर अमल के बाद उज्जैन समेत प्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू होगी। यानी इन जगहों पर शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। CM ने बताया कि इस मुद्दे पर साधु-संतों द्वारा दिए गए सुझावों पर राज्य सरकार गंभीर है।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार नई शराब नीति में सुधार कर धार्मिक नगरों में शराबबंदी लागू करने की योजना बना रही है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है।
पवित्रता बनी रहे
पत्रकारों से बात करते हुए CM मोहन यादव ने बताया कि धार्मिक नगरों का वातावरण प्रभावित होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। ऐसे में उनकी कोशिश है कि इन नगरों की पवित्रता बनी रहे। CM ने बताया कि इस पर सरकार जल्द ही ठोस फैसले लेकर कदम उठाएगी।