India News Delhi,Lover Cheated by Girlfriend: रीवा के आजाद नगर का युवक विवेक शुक्ला और आस्था उर्मलिया के बीच तीन साल लंबे अफेयर में रोमांस के नाम पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च हो गए। विवेक ने अपनी प्रेमिका पर डायमंड रिंग, iPhone, हैंडबैग, महंगी घड़ी, चश्मे, कपड़े और अन्य महंगे उपहारों में भारी रकम लगा दी। वहीं, आस्था ने विवाह का झांसा देकर इन नजरानों का दुरुपयोग करते हुए 45 लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली।
क्या है मामला ?
विवेक बताता है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती और प्रेम विकसित हुआ। परिवारों द्वारा शादी का वादा किया जाने के बावजूद, आस्था ने धोखे से तीन साल 6 महीने बाद अपने पुराने प्रेमी से सगाई कर ली। इससे विवेक आर्थिक और भावनात्मक दोनों स्तरों पर ठसक गए। मामले में और हलचल तब मच गई जब पता चला कि आस्था उर्मलिया का संबंध एक राजनीतिक घराने से है। वह पूर्व विधायक राजकुमार उर्मलिया की भतीजी हैं, जबकि उनके पिता पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुके हैं। राजनीतिक माहौल में इस मामले को और अधिक गरिमा तथा चर्चा मिली है।
जालौर के सांचौर में हुई फैक्ट्री सीज! लोगों की सेहत से हो रहा था खिलवाड़… बड़े घोटाले पर खुलासा
धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज
विवेक ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। कानूनी सलाह लेने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय ने मामले में धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की है और जांच जारी है। फिलहाल, आस्था फरार स्थिति में हैं। यह मामला प्रेम संबंधों में हुई ठगी का एक कड़वा उदाहरण बन गया है, जहाँ प्यार के नाम पर एक युवक ने अपने आर्थिक संसाधनों को खो दिया। विवेक की शिकायत ने सोशल मीडिया पर भी चर्चा छेड़ दी है, जिससे लोगों में चेतावनी के स्वर गूंजने लगे हैं कि भरोसेमंद रिश्तों में हमेशा सतर्क रहना चाहिए।