India News UP(इंडिया न्यूज) MP News: मध्य प्रदेश में नवरात्रि के मौके पर टीकमगढ़ में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। टीकमगढ़ शहर के मामून दरवाजा स्थित वन विभाग कार्यालय के सामने स्थित दुर्गा पंडाल सजाया गया है। यहां सड़क किनारे एक बोरा देखा गया । इसके बाद बवाल मच गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम के 7 बजे थे तभी एक दुर्गा पंडाल के पास सड़क किनारे एक बोरा देखा गया। बोरे में मांस के टुकड़े मिले। बोरा देखकर कुछ ही देर में वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। नव दुर्गा समिति के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। लेकिन इसी बीच कुछ हिंदू संगठनों के लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हिंदू संगठनों ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नारेबाजी कर रहे हिंदू संगठनों के लोगों को समझाइश दी। बाद में कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस ने मांस के टुकड़ों को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। वीडियो में स्कूटी के साइड स्टैंड में फंसी मांस की इस बोरी को सड़क पर घसीटते हुए देखा जा सकता है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि शाम को पंडाल के सामने मांस के टुकड़े कैसे फेंके गए। पुलिस और प्रशासन क्या कर रहा था? अगर जल्द ही मामले का समाधान नहीं हुआ तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।
Sanjay Nishad Accident: संजय निषाद की गाड़ी का एक्सीडेंट, मामले की जांच में जुटी पुलिस