India News (इंडिया न्यूज), MP BUDGET 2025: ग्लोबल इंवेस्टर समिट में आए बंपर निवेश प्रस्तावों के बाद राज्य सरकार अब बजट की तैयारियों में लग गई है।  MP  सरकार का बजट 12 मार्च को पेश होगा। इस बार MP  का बजट 4 लाख करोड़ से ज्यादा का रहने की उम्मीद है।  इसमें राज्य सरकार प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रावधान करेगी, वहीं 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान किए जाएंगे।

10 मार्च से शुरू

आपको बता दें कि MP  विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी।  11 मार्च को राज्य सरकार अपना आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी, इसके बाद बजट पेश किया जाएगा।

अधिक ऑनलाइन सवाल पूछे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधानसभा के लिए विधायकों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में सरकार के सामने उठाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी विधायकों ने 2939 सवाल विधानसभा में लगाए हैं।  इन सवालों पर विभिन्न विभागों ने जवाब लिखकर भेजना शुरू कर दिया है।  हालांकि, यह दूसरा मौका है जब विधायकों ने ऑफलाइन सवालों से  अधिक ऑनलाइन सवाल पूछे हैं।  विधायकों ने 1785 सवाल ऑनलाइन और 1154 सवाल ऑफलाइन पूछे हैं।