India News MP  (इंडिया न्यूज़)Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बडनगर के समीपस्थ गांव जलोदिया में बुधवार की रात चोरों ने पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई के फार्म हाउस को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आपको बता दें कि चोरों ने फार्म हाउस पर बने मकान का ताला तोड़कर गैस टंकी, LED, TV सहित 1 कार चुरा ली। आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, साथ ही FSL टीम और डॉग स्क्वाड ने भी जांच पड़ताल शुरु कर दी।

बाहर खड़ी कार भी नहीं मिली

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि , पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई ग्राम जलोदिया स्थित अपने फार्म हाउस में रहते थे। घटना की रात वे वहां मौजूद नहीं थे। इस बीच, चोरों ने मौका देखकर फायदा उठाते हुए मकान का ताला तोड़ दिया और अंदर से LED ,TV दो गैस टंकी और बाहर खड़ी इंडिका कार लेकर भाग गए। सुबह जब धबाई पूजा करने के लिए अपने घर पहुंचे, तो ताले टूटे देखकर वे हैरान रह गए। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि TV और गैस टंकी भी गायब थीं, और बाहर खड़ी कार भी नहीं थी।

पुलिस चोरों की तलाश में जुटी

आपको बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक पाटीदार, SI सतेंद्र चौधरी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर दी।

Chhindwara: बाइक सवार ने 1 बच्चे को टक्कर मारी, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम