India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस दिन बाबा महाकाल को चंद्र, त्रिपुंड और त्रिशूल से सजाया गया, जो भक्तों के लिए एक अद्भुत दृश्य था। बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी।

कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि पर बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। इस अवसर पर मंदिर के पट भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर खोले गए। पहले बाबा महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया गया, फिर पंचामृत अभिषेक और केसरयुक्त जल अर्पित किया गया। इसके बाद बाबा महाकाल को चंद्र, त्रिपुंड और त्रिशूल से सजाया गया। इस दिव्य श्रृंगार के बाद, महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई।

नए डीजीपी बने कैलाश मकवाना, 1 दिसंबर को अपने नए पद का संभालेंगे कार्यभार

भक्तों ने बाबा महाकाल के किये दर्शन

श्रद्धालु भक्तों ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की भस्मारती का दर्शन किया। इस दौरान भक्तों ने बाबा महाकाल के निराकार से साकार रूप में दर्शन किए और जय श्री महाकाल के उद्घोष किए। यह आयोजन श्रद्धा और आस्था से भरपूर था, जिसमें हजारों भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर में भैरव अष्टमी का भी आयोजन

इस दिन महाकालेश्वर मंदिर में भैरव अष्टमी का भी आयोजन हुआ। कोटि तीर्थ के पास रुद्र भैरव पर छप्पन भोग अर्पित किया गया। पंडित महेश शर्मा और अन्य पुजारियों ने रुद्र भैरव भगवान की महाआरती की। इस मौके पर पुजारी परिवार के सदस्य और अन्य भक्तों ने भजन संध्या का आयोजन भी किया।

MP Weather Update: नवंबर रहा पिछले 10 साल का सबसे ठंडा महीना, ठंडक और बढ़ने की मौसम विभाग ने दी चेतावनी