India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का त्रिनेत्र से आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर भक्तों का दिल मंत्रमुग्ध हो गया। मार्गशीष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर सुबह 4 बजे बाबा महाकाल ने भक्तों के दर्शन के लिए अपनी दिव्य आंखें खोलीं। इस दौरान भगवान महाकाल को विशेष रूप से सजाया गया, जिससे उनके स्वरूप में एक अद्भुत आलोक दिखाई दिया।
मार्गशीष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि
पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि इस दिन भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया और उन्हें केसर युक्त जल अर्पित किया गया। भस्मारती में बाबा महाकाल को भांग, ड्रायफ्रूट्स और पुष्पों की माला से श्रृंगारित किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल का त्रिनेत्र (तीसरी आंख) और उनके दिव्य रूप को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।
पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता, 60 किलो गांजे के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा
भक्तों ने किए दर्शन
महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई, और भक्तों ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से भस्म आरती के दर्शन किए। भक्तों ने बाबा महाकाल के इस निराकार रूप से साकार रूप में दर्शन किए और ‘जय श्री महाकाल’ का उद्घोष किया। इस दिव्य अवसर पर श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक लाभ मिला, बल्कि बाबा महाकाल के भक्तिपूर्वक दर्शन से उनकी आस्था भी और दृढ़ हो गई।
दान में आई भोजन सामग्री
इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित निःशुल्क अन्नक्षेत्र में 5 लाख रुपये की भोजन सामग्री दान की गई। समाजसेवी के माध्यम से दान में प्राप्त की गई सामग्री में 6390 किलो आटा, 1260 किलो तुवर दाल और 750 लीटर तेल शामिल हैं। प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ और अन्य मंदिर अधिकारी इस महान दानदाता का आभार व्यक्त किया।
बरेली-दिल्ली से हुई कई ट्रेनें निरस्त, कोहरे ने बढ़ाई यात्रियों की परेशानी