India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया। पौष माह माघ शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर भस्म आरती में भगवान महाकाल का आकर्षक रूप देखने को मिला। सुबह 4 बजे भगवान महाकाल के जागरण के बाद पंचामृत से स्नान करवा कर उनका विशेष पूजन किया गया। इसके बाद भांग और फूलों की मालाओं से उनका श्रृंगार किया गया। महाकाल को भस्म रमाने के बाद कपूर आरती की गई।
BJP की प्रचंड़ जीत पर ये क्या बोल गईं बसपा सुप्रीमो, दिल्ली नेताओं को लेकर भी दिया चौंकाने वाला बयान
बाबा का विशेष श्रृंगार
मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि भगवान महाकाल को सबसे पहले गर्म जल से स्नान करवाया गया। इसके बाद दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से पंचामृत स्नान कराया गया। पंचामृत स्नान के बाद भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया, जिसमें भांग, फूलों की माला और चंदन का उपयोग हुआ। श्रृंगार के दौरान भगवान महाकाल की अद्भुत छवि देखकर भक्त भाव-विभोर हो गए और “जय श्री महाकाल” के जयकारे लगाए। बाबा महाकाल का यह अनोखा श्रृंगार भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। सभी श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर खुद को धन्य मानते नजर आए।
दर्शन की विशेष व्यवस्था
इस विशेष अवसर पर इंदौर से राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के लगभग 100 से 150 सदस्यों ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने उनके दर्शन की विशेष व्यवस्था की। मंदिर प्रबंधन के प्रोटोकॉल प्रभारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने सभी का स्वागत किया। मंदिर समिति ने बताया कि 9 फरवरी 2025 को दिव्यांग सशक्तिकरण के लिए एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के 100-150 दृष्टिबाधित लोग भाग लेंगे। इसी सिलसिले में दृष्टिहीन जनों ने महाकाल के दर्शन किए और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
SSC GD परीक्षा में फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, 50 हजार में परीक्षा पास कराने की कोशिश हुई नाकाम