India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर, शनिवार सुबह भस्म आरती का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस दिन विशेष रूप से बाबा महाकाल का आकर्षक शृंगार किया गया। बाबा महाकाल के मस्तक पर चांदी का मुकुट धारण किया गया और वैष्णव तिलक भी किया गया। इस दिव्य दर्शन से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। बाबा महाकाल का शृंगार भांग, ड्रायफ्रूट्स और अन्य पूजन सामग्री से किया गया, जिससे उनका रूप और भी दिव्य प्रतीत हुआ।

मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि

श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। मंदिर के पट खोलने से पहले भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा ली गई। उसके बाद भगवान को स्नान कराया गया और पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद केसरयुक्त जल अर्पित किया गया। फिर बाबा महाकाल को वैष्णव तिलक किया गया और पूजा अर्चना के बाद भस्म रमाई गई।

MP Weather Update: तापमान में तेजी से गिरावट, ओस की चादर और शीतलहर का कहर

बाबा महाकाल का आकर्षक शृंगार

भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का शृंगार इतना आकर्षक था कि श्रद्धालु उनकी अलौकिक छवि को देखकर चमत्कृत हो गए। इस दौरान भक्तों ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल की भस्म आरती का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया। महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं ने न केवल भक्ति भाव से भाग लिया, बल्कि बाबा महाकाल के दिव्य रूप का अनुभव भी किया।

भक्तों ने किए दान

इस दिन कुछ भक्तों ने विशेष दान भी किया। उत्तरप्रदेश के बेहराइच से आए भक्त संजय जायसवाल और उनके परिवार ने भगवान श्री महाकालेश्वर को 3800 ग्राम का चांदी का अभिषेक पात्र भेंट किया। इसके अलावा, हेमंत दिलीप साहू ने मुलताई से एक चांदी का नाग दान में दिया, जिसका वजन करीब 4 किलो था। इन दानकर्ताओं का मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सम्मान किया गया और उन्हें रसीद प्रदान की गई।

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महाअभियान जारी, जिलों में केंद्रों की संख्या बढ़ी