India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती का विशेष आयोजन हुआ। द्वितीया तिथि के अवसर पर बाबा महाकाल को भांग से सजाया गया। उनके मस्तक पर त्रिशूल और गले में सर्प का श्रृंगार भक्तों के लिए बेहद आकर्षक था। भस्म आरती के दौरान मंदिर परिसर “जय श्री महाकाल” के उद्घोष से गूंज उठा।
पंचामृत से अभिषेक
पंडित महेश शर्मा ने बताया कि बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे और भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद भगवान को गर्म जल से स्नान करवाया गया और पंचामृत (दूध, दही, शहद, शक्कर और घी) से अभिषेक किया गया। इसके उपरांत बाबा महाकाल का भांग से श्रृंगार किया गया, जो भक्तों को मंत्रमुग्ध कर गया।
ठंडी हवाओं और छाए बदलो से नहीं मिलेगी राहत, छत्तीसगढ़ में सर्दी बढ़ने की चेतावनी हुई जारी
भगवान को भस्म अर्पित
भस्म आरती में महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान को भस्म अर्पित की गई। इस दिव्य प्रक्रिया के बाद कपूर आरती हुई, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। आरती के दौरान सैकड़ों भक्तों ने बाबा के दिव्य स्वरूप के दर्शन किए और भक्ति में लीन हो गए। पौष मास में कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर हुआ यह आयोजन हर किसी के लिए विशेष और यादगार बन गया। बाबा महाकाल के दर्शन से सभी भक्तों ने अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
महाकाल के दर्शन कर अपने अनुभव साझा
आज के विशेष आयोजन में कारगिल युद्ध के वेटरन्स का समूह भी मंदिर पहुंचा। दस सदस्यों वाली इस टीम ने भगवान महाकाल के दर्शन कर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि बाबा के दर्शन से उन्हें अद्भुत शक्ति और आत्मिक शांति की अनुभूति हुई। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर कार्यालय को “अमर-जवान” स्मृति चिन्ह भेंट किया।
MP AQI: धुंध और बढ़ते प्रदूषण से रहे सावधान! मध्य प्रदेश की हवा बनती जा रही जहरीली