India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवनवरात्रि का उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार को बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के दर्शन का भक्तों ने लाभ लिया। मंगलवार सुबह बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। उन्हें त्रिपुंड और त्रिनेत्र धारण कर भस्म रमाई गई। रुद्राक्ष की माला से उनका श्रृंगार और भी भव्य नजर आया। भस्म आरती के समय भक्तों ने “जय श्री महाकाल” के जयघोष के साथ बाबा के दर्शन किए।
CG Weather Update: तापमान में लगातार बदलाव, छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ गर्मी का असर, हवा का बदलता रुख
विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक
मंगलवार तड़के 4 बजे बाबा महाकाल जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद पंचामृत—दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से उनका अभिषेक किया गया। इसके बाद गर्म जल से स्नान कराकर विशेष श्रृंगार किया गया। श्रद्धालु इस पावन दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उज्जैन में महाशिवरात्रि का पर्व नौ दिनों तक शिवनवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। बाबा महाकाल को उज्जैन का राजा माना जाता है, और यहां माता सती का अंग भी गिरा था, इसलिए इस पर्व का विशेष महत्व है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर दर्शन और पूजा कर रहे हैं।
मंदिर को चढ़ाए गए भेंट
अमेरिका के कैलिफोर्निया से साईं फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्रनाथजी रेड्डी अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने श्री महाकाल महालोक का भ्रमण किया और मंदिर की व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर उच्च गुणवत्ता का प्रिंटर और सीपीयू भेंट किया। मंदिर प्रशासन ने उनका आभार व्यक्त किया। महाशिवनवरात्रि के इस शुभ अवसर पर भक्तों की आस्था और भक्ति मंदिर परिसर में चारों ओर गूंज रही है। उज्जैन का माहौल शिवमय हो गया है, और हर ओर श्रद्धालु “हर-हर महादेव” के जयघोष कर रहे हैं।
CG Job Fair: रायपुर में 12वीं पास छात्रों के लिए जॉब फेयर, 500 से अधिक पदों पर भर्ती