India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की अमावस्या के अवसर पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। इस दिन भस्म आरती का आयोजन भी हुआ, जो भक्तों के लिए एक दिव्य अनुभव साबित हुआ।

4 बजे बाबा महाकाल को जगाया गया

रविवार सुबह 4 बजे बाबा महाकाल को जागृत किया गया। पहले भगवान को स्नान करवाया गया, फिर पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद बाबा के मस्तक पर त्रिपुंड और सूर्य-चंद्र का चित्र अंकित किया गया, साथ ही गले में फूलों की माला डाली गई। इस सुंदर रूप को देखकर सभी श्रद्धालु अभिभूत हो गए। श्रृंगार के बाद, महाकाल के दर्शन के लिए भक्तों को नंदी हॉल और गणेश मंडपम से भस्म आरती का लाभ मिला। इस दौरान श्रद्धालु “जय श्री महाकाल” के उद्घोष के साथ भस्म आरती में सम्मिलित हुए। भस्म अर्पित करने की प्रक्रिया महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा की गई, जिससे वातावरण और भी पवित्र हो गया।

CG Weather Update: आज हो सकती है हल्की बारिश, तापमान में दर्ज होगी गिरावट

भक्तों ने किये दान

इस अवसर पर दो श्रद्धालुओं ने श्री महाकालेश्वर मंदिर को चांदी के दो कलश दान किए। इन कलशों का वजन क्रमशः 1.235 किलोग्राम और 1.114 किलोग्राम था। दान देने वाले भक्त दयानिधि दुबे (झारखंड के जमशेदपुर) और अनीश राजगढ़िया (रांची) थे। इन भक्तों का मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासनिक अधिकारी गणेश कुमार धाकड़ ने सम्मान किया और उन्हें रसीद प्रदान की।

मंत्रालय के प्रमुख सचिव आए करने दरसन

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्रालय के प्रमुख सचिव, संजय शुक्ला भी इस अवसर पर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। उनका स्वागत मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह और गणेश कुमार धाकड़ ने किया।

योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के काफिले की गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, तीन जवान सहित ड्राइवर गंभीर रूप से घायल