India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple:उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में बाहर से आए श्रद्धालुओं से जल अभिषेक और पूजा-अर्चना के नाम पर वसूली करने वाले 3 पुरोहित प्रतिनिधियों को महाकाल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है।
निरीक्षण कर रहे थे
आपको बता दें कि उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में औचक निरीक्षण किया जाता है। वे महाकालेश्वर मंदिर के नदी हाल में गुरुवार को निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान कुछ श्रद्धालु वहां दिखाई दिए। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने श्रद्धालुओं से नंदी हाल में आने की अनुमति के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रुपये देकर नंदी हाल में प्रवेश पाया गया है।
शिकायत करवाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने तुरंत श्रद्धालुओं को महाकाल थाने पहुंचाया और मंदिर समिति के अधिकारियों के माध्यम से शिकायत करवाई। महाकाल थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि इस मामले में पुरोहित प्रतिनिधि अजय, कुणाल और राजेश भट्ट को आरोपी बनाते हुए उनकी गिरफ्तारी ले ली गई है। तीनों पुरोहित प्रतिनिधियों पर बड़ा आरोप है कि उन्होंने श्रद्धालुओं से महाकालेश्वर मंदिर में जल अभिषेक और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर वसूली की थी।