India News (इंडिया न्यूज़),CM Dr. Mohan Yadav took a dip in the Sangam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और विधिवत दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “यह तीर्थराज प्रयाग का संगम तट है, जहां स्नान का आनंद कई जन्मों के पुण्य के बाद मिलता है।” मुख्यमंत्री ने यह भी प्रार्थना की कि मध्यप्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली आए, सभी का मंगल और कल्याण हो। उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान किया और माँ गंगा-यमुना का आशीर्वाद लिया।

राधा रानी से कितने छोटे थे श्री कृष्ण, और कहां हुई थी उनकी पहली मुलाकात?

सोशल मीडिया पर साझा की भावनाएं

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पावन क्षण को सोशल मीडिया पर भी साझा किया। उन्होंने संस्कृत श्लोक के माध्यम से लिखा:

“कुंभे कुंभकरं पुण्यं, तीर्थराजे स्नानम् शुभम्।
सर्वपापविनाशाय, जीवनं सुखदं भवेत्।”

उन्होंने आगे लिखा, “महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में सपत्नीक स्नान कर पुण्य प्रवाह को नमन किया। यही सनातन की शक्ति है कि इस पवित्र स्नान से तन ही नहीं, मन भी आनंदित और दिव्यता से भर गया। अनंत काल तक माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती का प्रवाह निर्बाध रहे, सबका मंगल एवं कल्याण हो। हर हर गंगे!”

विक्रमादित्य नाट्य मंचन में होंगे शामिल

संगम स्नान के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाकुंभ क्षेत्र में स्थापित मध्यप्रदेश पवेलियन ‘एकात्म धाम’ का भी भ्रमण करेंगे। इसके बाद वे शाम 7 बजे टेंट सिटी में आयोजित विक्रमादित्य नाट्य मंचन में भी शामिल होंगे। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल समेत कई मंत्री और विधायक* भी महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं, जिससे प्रयागराज का माहौल आध्यात्मिक आस्था और सनातन संस्कृति से सराबोर हो गया है।