India News (इंडिया न्यूज), MP News: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ओडिशा के जगन्नाथ पुरी में हैं। वह यहां पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं। इस दौरान बागेश्वर सरकार ने मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को जवाब देते हुए कहा कि कुंभ की जमीन किसी के बाप की नहीं बल्कि हमारे बाबा की है। कुछ दिन पहले कुंभ मेले की तैयारियों के दौरान इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि महाकुंभ मेले में जिस जमीन पर टेंट और अखाड़े लगे हैं और मेले लग रहे हैं, वह वक्फ की जमीन है और वहां के मुसलमानों की है।

Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी ने विपक्ष और भ्रष्टाचार पर कसा तंज, दिल्ली चुनाव में पार्टी के लिए की दावेदारी पेश

धीरेंद्र शास्त्री का बयान

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के बयान का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने अब्बा और बब्बा वाला बयान दिया। बागेश्वर पीठाधीश्वर जगन्नाथ पुरी में भागवत कथा में शामिल होने आए थे, जहां आशीर्वाद के दौरान उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सोचो अगर आप उनके बीच पैदा होते तो क्या होता? वो अपने चाचा की बेटी से शादी करते हैं। उनका एक ही ईमान है, कोई ईमान नहीं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एक भाई बयान दे रहे थे कि कुंभ की ये धरती काल की धरती है।

ववववववववव

इस्लाम भारत से नहीं, अरब से शुरू हुआ

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि हमारे पास फोन आया कि वो कह रहे हैं कि ये वक्फ बोर्ड की धरती है, तो हमने कहा कि उनसे कहो कि ये तुम्हारे बाप की धरती नहीं है, ये हमारे बाप की धरती है, क्योंकि इस्लाम भारत से शुरू नहीं हुआ, अरब से शुरू हुआ और भारत गोपाल की धरती है। यहां सब कुछ गोविंद जी का है। हमने जमीन दी है, जो जमीन तुम्हारे पास है, वो भी हमने दी है। ये हमारी उदारता है कि हमने तुम्हें दे दी। तुम्हारे पास कुछ भी नहीं है, तुम्हारे पास अलग-अलग देश हैं, जो बंटे हुए हैं।

Bihar Petrol Pumps: बिहार सरकार का पेट्रोल पंपों को 15 दिनों में सुधार का अल्टीमेटम, नहीं तो उठाएगी बड़ा कदम

सनातन धर्म जैसा कोई दूसरा धर्म

बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म की विशेषता बताते हुए कहा कि सनातन धर्म जैसा कोई दूसरा धर्म नहीं है। वसुदेव कुटुंबकम की परंपरा कहीं और नहीं मिलती। सनातन ही एकमात्र ऐसा धर्म है जो पूरे विश्व को अपना परिवार मानता है। बाकी दुनिया के लोग व्यापारिक नजरिए से जीते हैं, हम सनातन धर्म के लोग पारिवारिक नजरिए से जीते हैं।