India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो चुका है। इस महाकुंभ में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में छत्तीसगढ़ से भी लोग बड़ी संख्या में जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की विष्णु सरकार ने प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खास इंतजाम किए हैं। क्योंकि, विष्णु सरकार ने कुंभ स्नान के लिए छत्तीसगढ़ से जाने वाले लोगों के लिए रहने और खाने के काफी अच्छे इंतजाम किए हैं।

Rajasthan News: मेहंदीपुर बालाजी आए 4 श्रद्धालुओं का धर्मशाला में मिला शव, हत्या या आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला

लोगों को नहीं होगी परेशानी

प्रयागराज महाकुंभ में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। फरवरी के आखिरी हफ्ते तक चलने वाले इस महाकुंभ में करोड़ों लोग जुट रहे हैं। प्रयागराज में रहने और खाने की व्यवस्था को लेकर लोग परेशान हैं, लेकिन महाकुंभ जाने वाले छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए विष्णु सरकार ने रहने और खाने की खास व्यवस्था की है। अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के इच्छुक छत्तीसगढ़ के सभी श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।

मनचाहा प्यार करना चाहते हैं वश में, साध्वी हर्षा ने दिया ऐसा मंत्र,केवल 11 दिनों में दिखेगा चमत्कार!

ठहरने और भोजन की खास व्यवस्था

छत्तीसगढ़ के अफसरों ने जानकारी देते हुए कहा कि महाकुंभ में राज्य के स्थानीय लोगों के लिए छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार है। मुख्यमंत्री ने अपनी दूरदर्शी सोच से प्रयागराज में राज्य के लोगों के लिए ठहरने और भोजन करने की निःशुल्क व्यवस्था की है.