India News (इंडिया न्यूज), MP News: MP के रीवा जिले में प्रयागराज में महाकुंभ से लौटते समय1 वाहन के रोड किनारे खड़े 1 ट्रक से टकरा जाने के कारण 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। UP के प्रयागराज की सीमा रीवा जिले से लगती है।
जोरदार टक्कर मार दी
आपको बता दें कि जिले के मनगवा पुलिस थाने की अधिकारी वर्षा सोनकर ने ‘ बताया, ‘‘यह घटना रीवा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर सोमवार रात करीब 10.30 बजे हुयी, जब वाहन चालक को झपकी आ गयी ।पुलिस ने बताया कि कार ने रो़ड के किनारे खड़े 1 ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी । उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।