India News (इंडिया न्यूज),Major railway accident in Katni: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जहां सीमेंट से लदी मालगाड़ी के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। यह घटना कटनी जंक्शन के प्लेटफार्म तीन और चार के पास हुई, जब ट्रेन सतना रूट से दमोह की ओर जा रही थी। कटनी जंक्शन क्रॉस करते वक्त अचानक अज्ञात कारणों से ट्रेन के डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ।

रेलकर्मियों की टीम ने दिखाई सतर्कता

जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, कटनी जंक्शन के स्टेशन मास्टर संजय दुबे ने तुरंत उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद, बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे, साथ ही कटनी एरिया रेल मैनेजर रोहित सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। रेलकर्मियों की टीम ने तुरंत डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

वॉट्सऐप ग्रुप से हुई दोस्ती, फिर सात फेरों तक का सफर, जानें सब कुछ

रेलवे अधिकारियों की प्रतिक्रिया

कटनी एरिया रेल मैनेजर रोहित सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मालगाड़ी सतना की ओर से आ रही थी और 103 प्वाइंट पर पहुंचते ही सीमेंट से भरा 13वां डिब्बा अचानक पटरी से उतर गया। इसके बाद, दो और डिब्बे डिरेल हो गए। हादसे के कारण रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है, लेकिन इसे जल्द ठीक करने के लिए 200-300 रेलकर्मी लगातार काम कर रहे हैं।

रेल यातायात पर असर

इस दुर्घटना के चलते दमोह-बीना रेलखंड से गुजरने वाली अप और डाउन ट्रैक की करीब एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जो तीन से चार घंटे की देरी से चल रही हैं। हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चार घंटे के भीतर ट्रैक को फिर से चालू कर दिया जाएगा। रेल प्रशासन घटना के कारणों की जांच में जुट गया है। हादसे के चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन रेलवे की टीम ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त करने में लगी हुई है।