India News (इंडिया न्यूज़),Marriage of Shivraj’s Sons:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार में जल्द ही शहनाई की धुन गूंजने वाली है। परिवार के दो बेटों की शादी के कार्यक्रम निकट आते ही, पत्नी साधना सिंह ने हल्दी रस्म की तैयारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उत्साह की लहर फैला दी है। वीडियो में सात सुहागन महिलाओं के साथ हल्दी कूटते हुए साधना सिंह की मुस्कान साफ दिखाई दे रही है।

वेलेंटाइन डे के दिन होगी छोटे भाई की शादी

छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी, वेलेंटाइन डे के अवसर पर भोपाल में तय है। कुणाल की दुल्हन रिद्धि जैन, जो बचपन की मित्र रही हैं, से हाल ही में 23 मई 2024 को सगाई की रस्म पूरी हुई है। रिद्धि के पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं, जिससे इस जोड़ी के मिलने का महत्व और भी बढ़ जाता है।

महिला ने शरीर से खुद ही नोंचकर फेंक दिए कपड़े, किस बात के गुस्से में पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गई? सामने आया खौफनाक Video

इन बड़े नेताओं को किया गया आमंत्रित

दूसरी ओर, बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी 5 और 6 मार्च को उदयपुर में संपन्न होगी। कार्तिकेय की होने वाली दुल्हन अमानत बंसल हैं। अमानत के पिता अनुपम बंसल शू कंपनी ‘लिबर्टी’ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जबकि मां रूचिता बंसल सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रही हैं। शिवराज सिंह चौहान ने इस भव्य आयोजन में देश के शीर्ष राजनेताओं और हस्तियों को आमंत्रित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अक्टूबर 2024 में स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता देकर, केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं एवं विपक्षी दलों के प्रमुख – जैसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया गया है। पूरे परिवार में चल रही तैयारियाँ और राजनीतिक हस्तियों के न्योते से यह आयोजन न केवल शिवराज सिंह चौहान के परिवार की खुशियों को दोगुना करेगा, बल्कि देशभर में चर्चा का विषय भी बनेगा।

कब, किससे और कहां होगा शादी समारोह?

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल की शादी वैलेंटाइन डे  यानी 14 फरवरी को भोपाल में होगी। करीब आठ महीने पहले कुणाल की जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से सगाई हुई थी। कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि यह दोनों की लव मैरिज है। वहीं, शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। उनकी शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में अमानत बंसल से होगी। अमानत लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। उदयपुर में शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल में एक रिसेप्शन भी होगा। करीब चार महीने पहले अमानत और कार्तिकेय की दिल्ली में सगाई हुई थी।

महिला ने शरीर से खुद ही नोंचकर फेंक दिए कपड़े, किस बात के गुस्से में पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गई? सामने आया खौफनाक Video