India News (इंडिया न्यूज), Global Investor Summit in MP: मध्य प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने जा रही है। 24-25 फरवरी को आयोजित इस मेगा समिट में देश-विदेश से 2,000 से ज्यादा उद्योगपति और 30 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। अब तक 10,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जिससे यह समिट निवेशकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन गई है।
मोदी करेंगे उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे मौजूद
इस भव्य समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी* करेंगे उनके साथ कई केंद्रीय मंत्री, विदेशी राजदूत और काउंसलर भी शामिल होंगे। समिट में टूरिज्म, एनर्जी, माइनिंग, आईटी, एमएसएमई, स्टार्टअप और अर्बन सेक्टर से जुड़े केंद्रीय मंत्री और सचिव भी मौजूद रहेंगे। इस आयोजन के बाद विभिन्न विभागों के अलग-अलग शिखर सम्मेलन भी होंगे, जिससे निवेश को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
CM योगी ने किया किसान मेले का किया उद्घाटन, बोले- ‘आत्मनिर्भरता से ही विकसित …’
मध्य प्रदेश को मिलेगा बड़ा निवेश?
माना जा रहा है कि इस समिट के बाद मध्य प्रदेश की तस्वीर बदल सकती है। विभिन्न देशों के प्रतिनिधि प्रदेश में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे हैं। उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्चर और टूरिज्म में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं जताई जा रही हैं। हालांकि, विपक्ष इस समिट को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे “अय्याशी” बताते हुए कहा कि सरकार कर्ज लेकर फिजूलखर्ची कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “सरकार बाहर से आने वाले मेहमानों को खुश करने के लिए गरीबों और भिखारियों को जबरन हटाने में लगी है।”
दो दिनों में 10,000 से ज्यादा लोग होंगे शामिल
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि “सीएम और चीफ सेक्रेटरी की देखरेख में तैयारियां जोरों पर हैं। दो दिनों में 10,000 से ज्यादा लोग इस समिट में हिस्सा लेंगे, जिससे मध्य प्रदेश में निवेश के नए अवसर खुलेंगे।”* अब देखना यह होगा कि यह समिट मध्य प्रदेश के विकास का नया अध्याय लिखती है या विपक्ष के दावों की तरह केवल एक दिखावा बनकर रह जाती है।