India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News:  इंदौर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, इंदौर के इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर आईटीआई कॉलेज के पास झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। वहीँ इस दौरान कई हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं। वहीँ इस युवक की हत्या के पीछे की मास्टरमाइंड उसकी अपनी नाबालिग पत्नी ही निकली, जिसने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ अपने पति की हत्या करवा दी। वहीँ पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी, उसके प्रेमी और दो बाकी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। झाड़ियों में मिले शव की पहचान शाहपुर निवासी राहुल के रूप में हुई है।

  • शादी के बाद बीवी कर रही थी कांड
  • प्रेमी को किया वीडियो कॉल

आपके थाली में रखी इस चीज से हो रहा है केंसर,अमेरिका के कैंसर विशेषज्ञों किया बड़ा खुलासा, दुनिया भर  में मचा हंगामा

शादी के बाद बीवी कर रही थी कांड

बताया जा रहा है कि मृतक की शादी को अभी चार महीने ही हुए थे, लेकिन शादी से पहले ही राहुल की पत्नी का युवराज से अफेयर चल रहा था। वहीँ फिर शादी के बाद भी दोनों एक दूसरे से बातचीत करते थे। युवराज ने राहुल की हत्या की पूरी योजना बना ली थी। मोबाइल डिटेल और चैट से साफ हो गया कि राहुल की हत्या पूरी तरह से प्लान की गई थी। प्लान के मुताबिक 12 अप्रैल की शाम जब राहुल अपनी पत्नी के साथ बाइक पर शॉपिंग के लिए निकला तो उसकी पत्नी ने आईटीआई कॉलेज के पास चलती बाइक से जानबूझकर अपनी चप्पल गिरा दी।

शमशान घाट में देने जा रहे थे इंसान की बलि, मौके पर पहुंचे इलाके के लोग, हालत देख निकल पड़ी चीखें

प्रेमी को किया वीडियो कॉल

बाइक रुकते ही पीछे से आए युवराज के दोस्तों ने राहुल पर खंजर से हमला कर दिया। उसकी पत्नी ने पास के खेत में पड़ी खाली बीयर की बोतल राहुल के सिर पर मार दी, फिर उसे खाई में धकेल दिया। इसके बाद सभी ने मिलकर राहुल की गर्दन, पीठ, पेट और सिर पर खंजर से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव 13 अप्रैल को झाड़ियों से बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि राहुल की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी भरत उर्फ ​​युवराज पाटिल के साथ मिलकर की थी और इसमें राहुल के दो दोस्त ललित पाटिल और एक नाबालिग भी शामिल थे। सभी ने मिलकर खंजर नामक धारदार हथियार से राहुल के शरीर पर 36 वार किए। इतना ही नहीं हत्या के बाद राहुल की पत्नी ने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल करके अपने पति की खून से लथपथ लाश दिखाई। इसके बाद उसने उससे कहा- काम हो गया जानू।

पहली नजर का प्यार और फिर इकरार… मजहब बना था जहीर- सागरिका के रिश्ते में दीवार, दुनियाभर से लड़कर एक दूजे का थामा था हाथ, खूब मचा था बवाल