India News Delhi,Mirage-2000 Crash: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार, 6 फरवरी को ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरता भारतीय वायुसेना का मिराज-2000 ट्रेनिंग विमान खड़ी फसलों के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
पायलटों को आई चोटें
दोपहर करीब 2:40 बजे हुई इस दुर्घटना में विमान में लगी आग के साथ दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए, हालांकि उन्हें चोटें आईं। घायल पायलटों को हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दुर्घटना स्थल के पास बरहेटा सुनारी गांव में मौजूद एक ग्रामीण ने मोबाइल फोन से पायलट का संवाद रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पायलट जाधव ने बताया कि वह विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद नदी के दक्षिण में स्थित है और उसके साथ “भोला सर” मौजूद हैं। पायलट ने अधिकारी से फोन पर संवाद करते हुए कहा, “मैं विमान से बाहर निकल आया हूँ, मेरा स्थान 2542 है, विमान जल रहा है” – साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भोला सर लगभग एक किलोमीटर दूर हैं और संभवतः विमान के ईस्ट साइड पर स्थित हो सकते हैं।
एक्सीडेंट के कारणों की हो रही जांच
पायलट ने अपने आस-पास मौजूद ग्रामीणों से कहा कि वे बातचीत में बाधा न डालें, ताकि वह बिना रुकावट अधिकारी से संपर्क कर सके। बाद में उसने पास बैठे एक ग्रामीण को फोन करके अपने सह-पायलट की स्थिति जानने में मदद करने का निर्देश दिया। चिकित्सा सहायता की पेशकश पर घायल पायलट ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी आने वाली है, जिससे स्थानीय लोगों की मदद अस्वीकार कर दी गई। भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में सूचना दी कि सिस्टम में खराबी आने के कारण यह दुर्घटना हुई है। इस घटना की विस्तृत जांच जारी है, जिससे विमान दुर्घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जाएगा।
BSP प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का विवादित बयान, यूपी सरकार को लेकर ये क्या बोल गए