India News (इंडिया न्यूज),Mohan Yadav Son Gets Engaged: मध्य प्रदेश से एक अच्छी खबर है। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव की सगाई आज हुई। सीएम ने सगाई समारोह की फोटो के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है।

इस मौके पर सीएम के रिश्तेदार और करीबी शामिल हुए और उन्हें बधाई दी। मेहमानों ने डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई समारोह में शामिल होकर नवदंपति को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। वीडी शर्मा ने भी अपने एक्स हैंडल से यह जानकारी साझा की है।

शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का ‘अपमान’…शराब के नशे में युवक ने प्रतिमा पर फेंके पत्थर, आरोपी युवक के खिलाफ थाने में दी शिकायत

यादव परिवार की होने वाली बहू कौन है?

सीएम मोहन यादव के बेटे की सगाई एमपी के खरगोन निवासी दिनेश यादव की बेटी डॉ. इशिता यादव से हुई है। इस दौरान परिवार में बेहद खुशी का माहौल देखने को मिला। सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव भी इस खास मौके पर बेहद खूबसूरत नजर आईं। आपको बता दें कि सीएम की होने वाली बहू भी डॉक्टर हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “बाबा श्री महाकाल और श्री गोपाल कृष्ण के आशीर्वाद और पूज्य पिताश्री और माताश्री के आशीष से बेटे चिरंजीवी डॉ. अभिमन्यु यादव की सगाई खरगोन निवासी दिनेश यादव की बेटी डॉ. इशिता यादव के साथ संपन्न हुई। इस पावन, पवित्र मंगल बेला पर सभी वरिष्ठजनों ने आशीर्वाद दिया, रिश्तेदारों ने बधाई दी, आप सभी का हृदय से आभार, अभिनंदन।”

राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ लॉस एंजिल्स में उतरी भीड़, सड़क पर उतारने पड़े 2000 सैनिक, जानें क्या है इसके पीछे की वजह