India News (इंडिया न्यूज),Sant Ravidas Jayanti 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर हिंदी भवन में आयोजित समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि संत रविदास के विचारों को राज्य के शालेय पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत रविदास के चरणों से पवित्र हुए उज्जैन समेत राज्य के विभिन्न स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा।

संत रविदास के विचारों से बदलेगा समाज

मुख्यमंत्री ने कहा, “संत रविदास के संदेश ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का गूढ़ अर्थ है कि व्यक्ति के भीतर भगवान का निवास है और भक्ति तथा अच्छे कर्मों से ही उद्धार संभव है। उनके विचार समाज में समानता और प्रेम को बढ़ावा देते हैं। राज्य सरकार वंचित वर्ग के हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

पदोन्नति पर 7 साल बाद याचिका दायर करना पड़ा भारी, HC ने खारिज की याचिका, कही ये बड़ी बात

महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार

उन्होंने कहा कि सरकार सभी को आगे बढ़ने का समान अवसर देने के लिए काम कर रही है। महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार और किसानों का मान बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए डॉ. यादव ने कहा कि उन्होंने जीवन की कठिन परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए प्रधानमंत्री पद तक पहुंचकर यह साबित कर दिया कि गरीब परिवार के बच्चे भी बड़ा पद प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में गरीब परिवारों के लिए जल्द ही 10 लाख पक्के मकान बनाए जाएंगे। इससे हर परिवार को अपना घर मिलेगा।

बाबा साहब के विचारों को किया याद

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने संत रविदास की स्मारिका और चालीसा का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत किया। संत रविदास ने समाज में स्वाभिमान और कर्म की महत्ता को स्थापित किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग के जीवन को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।