India News (इंडिया न्यूज),GLOBAL INVESTORS SUMMIT: भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में पहली बार प्रवासी भारतीय समिट भी होने जा रही है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन यानी 25 फरवरी को फ्रेंडस ऑफ MP  के 500 से  अधिक सदस्य इसमें शामिल होंगे। इसके लिए दुबई, हांगकांग, यूके, सिंगापुर और जापान सहित करीबन 15 दिनों के प्रवासी भारतीयों को आमंत्रित किया गया है। इन प्रवासी भारतीयों से इंवेस्टर्स समिट में PM मोदी और CM  डॉ. मोहन यादव से रूबरू होंगे।  यह पहला मौका होगा, जब समिट में MP के प्रवासी भारतीयों को आमंत्रित किया गया है।

भारतीयों ने अपनी सहमति दे दी

भोपाल में होने जा रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए फ्रेंड्स ऑफ MP  के सभी चैप्टर्स को आमंत्रण भेजा गया था। इसके बाद 500 से अधिक प्रवासी भारतीयों ने अपनी सहमति दे दी है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दूसरे दिन 25 फरवरी को प्रवासी भारतीय समिट होगी।  इसके लिए सुबह 10 से 11:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

संबोधित करेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें मेंटर ऑन रोड के संस्थापक डॉ. जगत शाह, फ्रेंड्स ऑफ एमपी अबूधाबी के चेयरपर्सन लीना वैध, फ्रेंड्स ऑफ एमपी बोस्टन चैप्टर के चेयरमैन प्रतिमा माकोड़े, फ्रेंड्स ऑफ एमपी यूके चेप्टर के चेयरमैन रोहित दीक्षित, जेराल्ड क्रॉस लंदन के मेयर प्रेरणा भारद्वाज और हाउस ऑफ लॉर्डस यूके के लॉर्ड रेमी रेंजर संबोधित करेंगे।