India News (इंडिया न्यूज), Mp News: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक हैरान करने वाली चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने मंदिर से मां लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति चुरा ली। आरोपी महिला फिजियोथैरेपिस्ट मोनिका चेलानी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना अस्पताल परिसर स्थित मंदिर में हुई और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी तक पहुंची।

मोनिका ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसके परिवार पर आर्थिक संकट आया था और एक तांत्रिक ने उसे बताया था कि घर की समृद्धि लौटाने के लिए चांदी से बनी लक्ष्मी मूर्ति की पूजा करनी होगी। इस उपाय को अपनाने के लिए उसने अस्पताल मंदिर से मूर्ति चुराई।

मौलवी से परेशान होकर मुस्लिम पिता-पुत्र ने अपनाया सनातन धर्म, रोज करेंगे पूजा पाठ

सीसीटीवी फुटेज में महिला का चेहरा ढका हुआ था और वह मूर्ति को चुराकर अपनी कार में ले जाती हुई दिखाई दे रही थी। पुलिस ने महिला के घर से मूर्ति बरामद की और चोरी में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त की। मूर्ति की कीमत लगभग 60 हजार रुपये है।

मौलवी से परेशान होकर मुस्लिम पिता-पुत्र ने अपनाया सनातन धर्म, रोज करेंगे पूजा पाठ

पुलिस अधिकारी मनीष राज सिंह भदोरिया ने बताया कि चोरी के बाद जब मंदिर के पंडित ने मूर्ति गायब देखी, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें महिला की करतूत साफ नजर आई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।