India News (इंडिया न्यूज), MP Accident: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह हादसा मेहगांव थाना क्षेत्र के बरहद गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-719 पर हुआ।

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की नई कीमत हुई जारी, खरीदने से पहले यहां करें चेक

जानें कैसे हुआ हादसा

बता दें, यह दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुई, जब तेज रफ्तार ब्रेजा कार सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐसे में, सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मेहगांव थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

NH-719 बना मौत का हाइवे

बताया गया है कि, भिंड जिले में NH-719 पर सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में, तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सुरक्षित व नियंत्रित गति से वाहन चलाने की अपील की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Delhi Weather: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, जानिए आज कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का मिजाज