India News (इंडिया न्यूज), MP Accident: मध्य प्रदेश के मुरैना के नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह एक भयावह सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित कंटेनर रेत से भरे डंपर में पीछे से जा घुसा, जिससे कंटेनर का चालक केविन के अंदर फंस गया और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
आधा घंटे तक हाईवे पर भारी जाम
जानकारी के मुताबिक, हादसे के कारण नेशनल हाईवे-44 पर करीब आधे घंटे तक लंबा जाम लग गया। बता दें, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बताया गया है कि, चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। ऐसे में, सिविल लाइन थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को घायल अवस्था में केविन से बाहर निकाला गया और तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड ने किया पानी का छिड़काव
इस भीषण हादसे के बाद कंटेनर में आग लगने की आशंका को देखते हुए फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत वाहन पर पानी का छिड़काव किया। पुलिस इस मामले के हादसे के पीछे क्या वजह थी, ये पता करने में लगी हुई है। दूसरी ओर, प्रारंभिक जांच में अनियंत्रित गति और लापरवाही को हादसे की वजह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।